सब्सिडी पर मिल रहा रोटोकल्टीवेटर एवं मिनी दाल मिल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग , कृषि अभियांत्रिकी द्वारा किसानों को रोटो कल्टीवेटर एवं मिनी दाल मिल पर लगभग 50% का अनुदान देने जा रही है |

इक्छुक किसानों को आवेदन करने के लिए ई-कृषि यन्त्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

किसानों का कृषि कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए और कम समय में खेत की तैयारी करने के लिए शासन कृषि यंत्र पर छूट दे रही है | जिससे की किसान कम लागत में कम समय में फसलों का उत्पादन बढ़ा सके |

इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि कार्य में उपयोगी कृषि यंत्रों के साथ ही फसलों के मूल्य वर्द्धन के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानों को रोटो कल्टीवेटर एवं मिनी दाल मिल पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

विभाग द्वारा 18 जुलाई से कृषि यंत्अरो पर आवेदन की प्भीरक्रिया शुरू हो चुकी है | इन कृषि यंत्रों हेतु आवेदन के लिए अंतिम तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। किसानों द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही लक्ष्यों का निर्धारण कर लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद किसान अनुदान पर इन कृषि यंत्रों को खरीद सकेंगे।

रोटोकल्टीवेटर और मिनिदाल मिल पर मिलने वाली छूट -

मध्य प्रदेश में किसानों को सब्सिडी पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। जिसमें महिला तथा पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। इसमें किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। किसान भाई जो भी कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं वे किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

यंत्र की खरीदी के लिए आवश्यक है डिमांड ड्राफ्ट -

ई कृषि यन्त्र पोर्टल पर किसी भी यन्त्र की खरीदी पर किसानो के द्वारा बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना अवश्यक हो गया है | जो कि यह सुनिश्चित करता है कि आवेदन करने वाले किसान वास्तव में कृषि यन्त्र की खरीदी चाहते हैं |

जो भी इक्षुक किसान हैं रोटोकल्टीवेटर तथा मिनी दाल मिल की खरीदी करना चाहते हैं , उन्हें निर्धारित धरोहर राशी का डिमांड ड्राफ्ट अपने सम्बंधित बैंक खाते से बनवान होगा |

कृषि यन्त्र रोटो कल्टीवेटर कृषि यन्त्र के लिए – रु. 2500 /- का डिमांड ड्राफ्ट (DD )

मिनी दाल मिल के लिए रु. 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट 

यह डिमांड ड्राफ्ट सम्बंधित जिले के ‘सहायक कृषि यंत्री’ के नाम से बनवाना होगा | ऑनलाइन आवेदन के समय डी डी को स्कैन करके ई-कृषि  यन्त्र पर अपलोड करना आवश्यक होगा | बगैर  डी डी   के आवेदन नहीं होगा और तय राशि से कम की dd होगी तो आवेदन अमान्य मन जायेगा |

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जिनकी आवश्यकता किसानों को आवेदन करते समय एवं लॉटरी में चयन होने के बाद सत्यापन के समय होगी। वे इस प्रकार हैं:-

  • आधार कार्ड की कॉपी |
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक, जिस पर OTP एवं सभी आवश्यक सूचना SMS द्वारा भेजी जाएगी) |
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की छायाप्रति,
  • डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.) |
  • खसरा/खतौनी या बी-1 की नकल |
  • ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड (ट्रैक्टर से चलने वाले यंत्र के लिए) आदि।

दस्तावेज की आवश्यकता किसानों को आवेदन करते समय एवं लोटरी में चयन होने के बाद सत्यापन के समय होगी | इस योजना के तहत पत्र किसान इन कृषि यंत्रो की खरीदी उचित दाम तथा अधिकतम छूट पर कर सकते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

Leave a Comment