स्वचलित बूम स्प्रयेर पर एम.पी. के किसानो को मिल रहा है 4 लाख तक की भारी छूट

बूम स्प्रयेर, स्वचलित बूम स्प्रयेर  , स्प्रयेर पर सब्सिडी,

मध्यप्रदेश के किसानों को फसलों पर कीटनाशक, खरपतवार नाशक एवं दवाओं का छिडकाव करने के लिए एम.पी. सरकार की पहल के तहत किसानों को स्वचलित हाई ग्राउंड क्लिअरेंस स्प्रयेर बूम टाइप मशीन पर भारी छूट लायी है |

यह आधुनिक मशीन किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि इससे कीटनाशक, उर्वरक और खरपतवारनाशी दवाओं का छिड़काव आसानी से और समान रूप से किया जा सकता है | इससे किसानों को फसलों पर स्प्रे करने में आसानी रहेगी, और समय भी बहुत कम लगेगा |

स्वचलित बूम टाइप स्प्रेयर क्या है ?

स्वचलित बूम टाइप स्प्रेयर एक कृषि यंत्र है, जिसमें लंबे बूम (पंखों जैसे पाइप) लगे होते हैं | इन बूम में कई नोजल लगे रहते हैं, जिनसे दवा फसलों पर समान रूप से छिड़की जाती है | इसे ट्रैक्टर, पावर टिलर या अलग से चलने वाली मशीन से जोड़ा जा सकता है |

स्वचालित हाई ग्राउंड क्लियरेंस स्प्रेयर – बूम टाईप

आज के दौर में फसलों से अच्छा उत्पादन लेने के लिए फसलों पर कई तरह के स्प्रे की आवश्यकता पड़ती है | जिससे फसलों को विभिन्न रोग, तथा कीटों से बचाया जा सके | इसके लिए किसानों को आवश्यकता पड़ती है एक अच्छे स्प्रयेर मशीन की जिससे स्प्रे करने में आसानी हो और समय एवं मजदूरी की बचत हो |
अच्छे स्प्रे मशीन से छिडकाव करने पर दवाई पौधे के सभी भागों पर समान रूप से पड़ती है | जिससे दवा का पूरा लाभ मिल पाता है |

एम.पी. सरकार लायी है स्वचलित हाई ग्राउंड क्लिएरेंस स्प्रेयर बूम टाइप जो की लम्बी फसलों जैसे कि धान, कपास, कुछ उद्यानिकी जैसे की अंगूर आदि में छिडकाव करने के लिए बहुत ही लाभकारी है | यह मशीन पूर्ण रूप से स्वचलित है जिससे दवाओ का या कीटनाशक का छिडकाव आसानी से करा जा सकता है | इस मशीन की डिज़ाइन विशेष रूप से ऊँची फसलों के लिए किया गया है | इससे किसानों को मेहनत और लेबर पर लगने वाला अतिरिक्त खर्चा दोनों में कमी आती है | यह बहुउद्देशी वाली मशीन है , जो किसानों को एक अच्छी सब्सिडी पर उपलब्ध करायी जा रही है |

कितना मिलेगा छूट

इस Automatic high ground clearance boom type machine पर अनुदान 3 से 4 लाख रूपए तक मिल रहा है | इसके लिए किसानों को mpdage की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा | आवेदन की दिनांक 18 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है |

स्वचालित बूम टाइप स्प्रेयर का उपयोग

  • कीटनाशक छिड़काव के लिए
  • खरपतवारनाशी दवा छिड़कने के लिए
  • पत्तियों पर पोषक तत्वों का छिड़काव
  • बड़े खेतों और व्यावसायिक खेती में उपयोगी

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसानों को स्वचालित बूम स्प्रयेर मशीन पर अनुदान का लाभ लेने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (mpdage) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | आवेदन समाप्ति के बाद लोटरी के माध्यम से परिणाम निकला जायेगा, जिसमें चयनित किसानों का नाम आवेगा |
आवेदन करने के लिए किसानों के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • खसरा, खतौनी
  • किसान का मोबाइल नंबर
  • सम्बंधित बैंक की डी.डी.(डिमांड ड्राफ्ट)

नोट :- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों को रू.5000 की डिमांड ड्राफ्ट अपने बैंक से बनवानी पड़ेगी | यह (डी.डी) किसान अपने बैंक खाते से सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम पर बना सकते है |

मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास है की किसानों को यह यंत्र कम लागत में मुहैया करना जिससे कि किसान यह यंत्र कम लागत में खरीद सके और खुद उपयोग करने के साथ साथ अन्य किसानों की मदद करके अतिरिक्त कमाई कर सके |

स्वचलित बूम टाइप स्प्रेयर के फायदे

  • खेत में समान मात्रा में दवा का छिडकाव |
  • समय और श्रम की बड़ी बचत |
  • किसानों की मेहनत कम होती है |
  • दवा की बर्बादी रोककर लागत घटाता है |
  • उत्पादन और मुनाफे में वृद्धि करता है |

FAQ

प्र.1: स्वचालित बूम टाइप स्प्रेयर किस फसल के लिए उपयुक्त है ?
उत्तर: यह धान, गेहूँ, मक्का, सोयाबीन, कपास, गन्ना और दालों जैसी सभी फसलों के लिए उपयुक्त है |

प्र.2: क्या छोटे किसान भी इस स्प्रेयर का उपयोग कर सकते हैं ?
उत्तर: हाँ, छोटे खेतों के लिए मिनी और पावर टिलर से चलने वाले मॉडल उपलब्ध हैं |

प्र.3: क्या सरकार इस पर सब्सिडी देती है ?
उत्तर: हाँ, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं के तहत इस पर 40% से 60% तक सब्सिडी दी जाती है |

प्र.4: क्या स्वचालित बूम टाइप स्प्रेयर से दवा की खपत कम होती है ?
उत्तर: हाँ, इससे दवा का समान छिड़काव होता है और लगभग 20–30% दवा की बचत होती है |

प्र.5: इसे चलाने के लिए किस मशीन की आवश्यकता होती है |
उत्तर: बड़े स्प्रेयर को ट्रैक्टर से जोड़ा जाता है, जबकि छोटे स्प्रेयर पावर टिलर या बैटरी से चल सकते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

Leave a Comment