तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल ऑयल पाम योजना चलाई जा रही है | इस योजना के तहत किसानों को आयल पाम की खेती के अतिरिक्त अंतरवर्तीय फसलों की खेती बोरवेल ड्रिप सिंचाई एवं तारबंदी के लिए अनुदान दिया जा रहा है |
देश को खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा तिलहन फसलों के उत्पादन के साथ ही ऑयल पाम की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसके लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल -ऑयल पाम योजना चलाई जा रही है| योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है | इस योजना का लाभ लेकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं |
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को न केवल ऑयल पाम खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है | बल्कि खेती के लिए आवश्यक अन्य अवयव जैसे ड्रिप सिंचाई, बोरवेल, तार फेंसिंग, अंतरवर्ती फसलों की खेती आदि के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है |