
कृषि यंत्रों पर किसानो को मिल रहा 60% तक का छूट
यदि आप मध्य प्रदेश के किसान हैं , तो आपके लिए मध्य प्रदेश सरकार लायी है, विभिन्न कृषि यंत्रो पर भारी छूट | जिसका लाभ आप इस समय पर ले सकते हैं |
कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का लाभ डायरेक्ट किसानो को दिया जा रहा है | यह सब्सिडी 60% तक छूट के रूप में किसानो के बैंक खाते में DBT के माध्यम से दी जा रही है |
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अभियांत्रिकी विभाग के तहत किसानों को सुपर सीडर हैपीसीडर और स्मार्ट सीडर यन्त्र के आवेदन दिनांक 5 जुलाई 2025 से आमंत्रित किए जा रहे हैं | प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा एवं अलग से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जाएगी |
आवेदन के साथ किसान स्वयं के बैंक खाते से राशि का डिमांड ड्राफ्ट (D D) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा कराना अनिवार्य होगा | डीडी के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा | इसके लिए निम्नलिखित राशि स्वीकृति की गई
- कृषि यंत्र हैप्पी सीडर के लिए राशि रुपया 4500 का डिमांड ड्राफ्ट
- दूसरा कृषि यंत्र सुपर सीडर हेतु राशि रुपए 4500 का डिमांड ड्राफ्ट
- तीसरा रस्सी यंत्र इस मार्ट सीडर हेतु राशि रुपए 4500 का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना किसान के लिए महत्वपूर्ण है इसके बाद ही किसानों का आवेदन मान्य किया जाएगा
कृषि यन्त्र सब्सिडी के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता जिसमे आधार लिंक हो
- खसरा / खतौनी
- फोटो
आवेदन की प्रक्रिया :-
कृषि यंत्र खरीदी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है –
- सर्वप्रथम गूगल में mpdage.org वेबसाइट में जाकर पोर्टल खोलेंगे|
- वेबसाइट पर संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का चयन करेंगे |
- फिर अनुदान हेतु आवेदन करें पर क्लिक करें |
- आधार नंबर से सत्यापित करें |
- अब उस कृषि यन्त्र का सब्सिडी फॉर्म भर कर उसका रजिस्ट्रेशन करें |
- सभी दस्तावेज स्काने करके अपलोड करें |
इस प्रकार से आप कृषि उपकरण का आवेदन कर सकेंगे | आवेदन के 10-15 दिन के पश्चात लोटरी का परिणाम भी इसी पोर्टल पर दिखाई देगा |