ड्रोन पायलट लाइसेंस: कैसे प्राप्त करें

आज के दौर में कृषि कार्य को सुगमता पूर्वक करने के लिए वैज्ञानिकों ने ड्रोन का अविष्कार किया है | और आज हम आपको बताएँगे कि इस ड्रोन को उड़ने के लिए आप प्रोफेशनल ड्रोन पायलेट कैसे बनेंगे | एक सर्टिफाइड ड्रोन पायलेट बनने में यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा |

कृषि में ड्रोन का उपयोग बहुत होने लगा है जैसे कि फसलों की निगरानी में, पौधे के स्वास्थ की देखभाल के लिए,दवाओं के छिडकाव के लिए, कीटों तथा बिमारियों का पता लगाने के लिए विभिन्न कार्यो में किया जाता है | इसकी मदद से किसान फसलों की स्थिति का अवलोकन कर सकते हैं खाद, कीटनाशक आदि के उपयोग बेहतर तरीके से कर सकते है | भारतीय किसान भी एक प्रोफेशनल ड्रोन पायलट बनकर अपने कृषि कार्यों को बहुत आसान बना सकते हैं |


विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के अधीन प्रदेश मे 6 स्‍थानों पर कौशल विकास केन्द्रों को संचालित किया जा रहा है। इन केन्‍द्रों के माध्‍यम से ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास के नि:शुल्‍क तथा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। ये केन्द्र व्ही.टी.पी (Vocational Training Provider) के नाम से जाने जाते है तथा भारत सरकार की संस्था ASCI (Agriculture Skill Council of India) के अधीन पंजीकृत है। सभी कौशल विकास केन्द्र संचालनालय की संभागीय कर्मशालाओं में स्थापित है। यह केन्द्र निम्नानुसार है –

केन्द्रदूरभाष
संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कर्मशाला बड़वई, नई जेल रोड, भोपाल0755 – 2736200
संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कर्मशाला, मेला ग्राउंड के सामने, ग्वालियर0751 – 2364595
संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कर्मशाला, सिविल लाईन, पन्ना नाका, सतना07672 – 222223
संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कर्मशाला, संजय नगर, आधारताल, जबलपुर0761 – 2680928
संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कर्मशाला, तहसील के पास, बरिया, तिराहा, सागर07574 – 227254
संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कर्मशाला, हंस ट्रेवल्‍स के पास, मूसाखेड़ी, इंदौर0731 – 2368440

प्रदेश के युवाओं को ड्रोन संचालन हेतु ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण हेतु कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के कौशल विकास केन्द्रों में भारत सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संस्था इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी, अमेठी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाकर परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा उपरांत उत्‍तीर्ण छात्रों को भारत सरकार का प्रमाण-पत्र/लायसेंस प्रदान किया जायेगा।

किसान ड्रोन पायलट प्रशिक्षण

  • ड्रोन पायलट लाइसेंस के प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास इंदौर में तत्काल ही आवेदन करें। प्रशिक्षण का प्रथम बैच 25/11/2024 से प्रारम्भ हो रहा है एवं प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जावेगा।

सात दिवस का आवासीय प्रशिक्षण है

ड्रोन पायलट लाइसेंस के प्रशिक्षण हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है | जिसमें –
1. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
2. आवेदक को कक्षा 10वीं (दसवी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. आवेदक के पास वैद्य भारतीय पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी पहचान का प्रमाणपत्र और सरकार द्वारा जारी पते का प्रमाण तथा मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होना चाहिए।
4. सात दिवस का आवासीय प्रशिक्षण है।
5. प्रशिक्षण हेतु चयनित होने पर आवेदक को प्रशिक्षण से पूर्व राशि रु 15000 + 18% GST शुल्क का वहन करना होगा।
6. प्रशिक्षण अवधि में केंद्र ( हॉस्टल ) पर रहना अनिवार्य होगा।
7. प्रशिक्षण उपरांत भारत सरकार के परीक्षकों द्वारा परीक्षा ली जावेगी।
8. प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का ड्रोन पायलट प्रमाण – पत्र प्रदाय किया जाएगा।
9. प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थिति के समय अपलोड किया गये अभिलेखों का मिलान मूल अभिलेखों से किया जाएगा।

आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

Leave a Comment